ARTICLE AD BOX
दिनांक-17.08.25 को सोनपुर थानान्तर्गत एक फर्दब्यान अंकित की गयी। जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया कि चैता बाबा मोड़ से बैजलपुर की और आगे करीब 700 मी० पुरब 04 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा उनके साथ लूट की घटना कारित की गयी। इस दौरान अपराधियों द्वारा उनसे मोटरसाइकिल, मोबाइल, आभुषण तथा नगद राशि लूटी गयी।
इस संबंध में उक्त फर्दबयान के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं-810/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में 03 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसी क्रम में अमन कुमार, पिता-परमा पासवान, साकिन भरपुरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
- गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. अमन कुमार, पिता-परमा पासवान, साकिन भरपुरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
- छापामारी दल में शामिल सदस्य :-
थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।


















English (US)