सारण पुलिस ने चोरी कांड में 3 अंतर-जिला चोर गिरोह को पकड़ा।

4 days ago 22
ARTICLE AD BOX

दिनांक-10.12.2025 को गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत जसोसती पोखरा के पीछे, मुबारकपुर जाने वाली सड़क स्थित एक गोदाम में ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई थी, जिसमें पीड़िता द्वारा बताया गया कि उक्त गोदाम को उन्होंने किराये पर लेकर उसमें चिउरा मिल से संबंधित माल संग्रहित किया था। अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर ट्रक के माध्यम से बड़ी मात्रा में अनाज की चोरी कर ली गई। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर गरखा थाना कांड संख्या-951/25 दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष गरखा द्वारा टीम का गठन कर तकनीकी अनुसंधान किया गया। सीडीआर विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ कि एक संगठित गिरोह द्वारा विगत 02 माह में विभिन्न जिलों के 12 थाना क्षेत्रों में इसी प्रकार की चोरी की घटनाएं की गई हैं।

अनुसंधान के क्रम में गिरोह के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में सोनपुर थाना क्षेत्र में स्टील बार चोरी की घटना भी इसी गिरोह द्वारा की गई थी। उक्त मामले में भी स्टील बार की बरामदगी अभियुक्तों के पास से की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. सानू कुमार, पिता-छोटेलाल चौधरी, साकिन-जाफरपुर, थाना-पारु, जिला-मुजफ्फरपुर।

2. सबरेश कुमार, पिता-अरुण कुमार, साकिन-माधोपुर बुजुर्ग, थाना-देवरिया, जिला-मुजफ्फरपुर।

3. अनिल राय, पिता-अरुण कुमार, साकिन-माधोपुर बुजुर्ग, थाना-देवरिया, जिला-मुजफ्‌फरपुर।

 गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार और सबरेश कुमार का ज्ञात अबतक का अपराधिक इतिहास :-

1. गरखा थाना कांड संख्या-951/25, दिनांक-10.12.25, धारा-303 (2)/334 (1) बी०एन०एस० ।

2. सोनपुर थाना कांड संख्या-31/26, दिनांक-08.01.26, धारा-303 (2) / 318 (4) बी०एन०एस० ।

3. बोचहा थाना (मुजफ्फरपुर) कांड संख्या-309/25, दिनांक 30.12.25, धारा-303 (2) बी०एन०एस० ।

4. पचरुखी थाना (सिवान) कांड संख्या-561/25, दिनांक 30.12.25, धारा-303(2)/334 (1) बी.एन.एस.

5. गोरौल थाना (वैशाली) कांड संख्या-743/25, दिनांक-09.12.25, धारा-334 (1)/303(2) बी.एन.एस. ।

6. चिरैया थाना (पूर्वी चंपारण) कांड संख्या-588/25, दिनांक-28.12.25, धारा-331 (2)/305 बी.एन.एस.

सानू कुमार का अपराधिक इतिहास

1. गरखा थाना कांड संख्या-951/25, दिनांक-10.12.25, धारा-303 (2) / 334 (1) बी०एन०एस० ।

2. बोचहा थाना (मुजफ्फरपुर) कांड संख्या-309/25, दिनांक 30.12.25, धारा-303 (2) बी०एन०एस० ।

3. गोरौल थाना (वैशाली) कांड संख्या-743/25, दिनांक-09.12.25, धारा-334 (1)/303(2) बी.एन.एस. ।

4. चिरैया थाना (पूर्वी चंपारण) कांड संख्या-588/25, दिनांक-28.12.25, धारा-331 (2) / 305 बी.एन.एस.

 जप्त सामानो की विवरणीः-

1. चना-930 कि0ग्रा0, 2. चना दाल-4500 कि0ग्रा0, 3. मटर दाल-1170 कि0ग्रा0 बरामद।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-

थानाध्यक्ष, गरखा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।