बबुरा मे बाइक व एक सौ साठ लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार जेल।

2 days ago 25
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड के बबुरा पुलिस ने फूहां बांध पर छापेमारी कर बाइक व एक सौ साठ लीटर देशी शराब बरामद करते हुए एक शराब धंधेबाज को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी उदय राय बताया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक शराब धंधेबाज बजाज कंपनी का डिस्कभर बाइक पर एक सौ साठ लीटर देशी शराब लादकर फूहां बांध सड़क से कही दूसरा जगह बिक्री के लिए जा रहा था।जहां पुलिस के गुप्त सूचना मिलते ही शराब धंधेबाज को नाटकीय ढ़ग से खदेड़ कर रंगेहाथों उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की अपराध व अवैध कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।छापेमारी मे थानाध्यक्ष संजय कुमार दरोगा परशुराम सिंह, राजीव ओझा सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।