सैकड़ों वर्ष पुराने अदभुत मठिया में मनाया गया राम जन्मोत्सव।

6 months ago 262
ARTICLE AD BOX

दानी मौर्यध्वज के ऐतिहासिक नगरी चिरांद से सटे ग्राम रसलपुरा, थाना डोरीगंज, छपरा (बिहार) स्थित एक अदभुत मठ जहां पर परमज्ञानी संत परमहंस बाबा ने जीवित समाधि लिया है । बाबा के द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व मठ का निर्माण किया गया था जिसमें बजरंग बली का एक अद्भुत स्तूप है जिसपर लगा ध्वज लोहे का बना है फिर भी यह ध्वज अपना दिशा बदलते रहता है। यह एक शक्ति स्थल है। यहां गोल्डिनगंज रेलवे स्टेशन के आस-पास के गांव रसलपुरा-धर्मपुरा, बदलपुरा, अवधपुरा , खलपुरा, बिशनपुरा,जलालपुर, काजीपुर, चिरांद, जिल्काबाद, इत्यादि के लोगों का इस देवस्थान के प्रति अटूट आस्था एवं विश्वास है। ग्रामीणों का मानना है कि इस देवभूमि पर सच्चे मन से जो मांगते हैं वह अवश्य पुरा होता है।‌

इस पवित्र धरती पर भगवान रामचन्द्र जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धुमधाम से मनाया गया । 17 अप्रैल को शोभायात्रा  एवं जलभराई का कार्यक्रम हुआ जिसमें हाथी, घोड़ा, ऊंट,  बैंड बाजा, नगारा, ढोल, मंजीरा तथा हजारों के संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । महिलाओं ने हाथ में कलश लेकर परमहंस बाबा के मठिया से गंगा जी तक चिलचिलाती धूप में जय श्री राम का नारा लगाते हुए पैदलयात्रा किया।

शोभायात्रा गंगा घाट से परमहंस बाबा के मठिया पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। उसके उपरांत 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारम्भ हुआ जिसमें रात दिन भक्तों का तांता लगा रहा।अष्ठयाम के समापन के उपरांत 4 बजे शाम से  श्री सीताराम विवाह का  वर्णन वाराणसी से आये हुए महामंडलेश्वर संत श्री आत्माराम जी महाराज ने किया । भजन संध्या के कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरप्रदेश एवं बिहार के चहेते बाल कलाकार रौनक रतन ने श्री राम भजन प्रस्तुत किया।ग्राम विकास परिषद रसलपुरा के संस्थापक संजय सिंह उज्जैन ने कार्यक्रम के सफलता पर प्रसंता व्यक्त की तथा इसका श्रेय रसलपुरा -धर्मपुरा के नवयुवकों को दी । उन्होंने कहा कि गांव के नवयुवकों ने रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की । गांव पिछले 10 दिनों से जय श्री राम के नारों से गूंजायमान रहा है। इसके लिए संस्थापक महोदय ने भूपेन्द्र सिंह, विजय सिंह, हरदेव सिंह,जीतेन्द्र सिंह, आशीष सिंह उर्फ लवजी, सरोज सिंह टूटू, अभय नारायण सिंह, मुन्ना सिंह, रंजीत सिंह, करीमन, लवजी , घुटुन सिंह, अशोक चक्र से अलंकृत वीर शहीद श्याम बहादुर सिंह के प्रपौत्र संजय कुमार सिंह सहित अन्य सभी कार्यकर्त्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बाल कलाकार रौनक रतन को सम्मानित करते हुए संजय सिंह उज्जैन ने कहा कि यह बालक बहुत ही होनाहार है।‌ एक दिन यह विश्वप्रसिद्ध गायक बनेगा। रामनवमी महोत्सव के कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री ज्ञानचंद मांझी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।