ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली गंगा नदी घाट पर भैंस धोने के क्रम में गहरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है।
मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी स्व श्रीगणेश यादव का 22 वर्षीय पुत्र दशरथ यादव है । मौत की खबर मृतक के घर मिलते ही कोहराम मचने के साथ गांव में मातम पसर गया।
इस घटना की सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान घटना स्थल पर पहुंच स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से शव को गंगा नदी काफी खोजबीन कर पानी से बाहर निकाल उसका पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना को लेकर परिजनों ने बताया की मृतक गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे अपनी भैंस को गंगा नदी धोने ले गया था । जहा गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की मौत का खबर सुन माता आंगनबाड़ी सहायिका मनोरमा कुंवर व पत्नी प्रियंका देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। मृतक अपने एक बड़ी बहन और तीन भाइयों में तीसरे स्थान पर था । .jpg)
पत्नी की मेहंदी छूटने के पहले उठी पति की अर्थी
सिन्हा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी मृतक दशरथ यादव की शादी इसी वर्ष विगत 19 अप्रैल को गडहनी प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव के प्रियंका कुमारी से हुई थी ।
अपनी पत्नी की हाथो की मेहंदी छूटी नही थी की अचानक पति की गंगा नदी डूबने से मौत होने से उसके ऊपर बहुत बड़ा दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे चर्चा है की शादी के बाद आज ही की दिन मृतक की पत्नी का बिदाई हुआ था ।जिससे मृतक काफी चिंतित नजर आ रहा था।.jpg)




















English (US)