ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत सिन्हा पंचायत अंतर्गत, मरहां गांव मे गत मध्य रात्रि मे बिजली शार्ट सर्किट आगलगी से एक घर मे शादी विवाह का सारा सामान व नगदी रूपया जल के खाक हो गया।
पीड़ीत संतोष सिंह,मुकेश सिंह एवं शनी सिंह के घर अचानक भयंकर आग लग गई,जिनमें इनके लाखों रुपए की सोना चांदी के जेवर,मटर छेमी की बिक्री से हाल ही में अर्जित लगभग डेढ़ लाख रुपए नकद,
पुत्री के संभावित विवाह की तैयारी के वस्त्र,अलमारी,ओढ़ना बिछावन, बर्तन, इनके पुत्री के स्कूली कागजात एवं खतियान तथा दस्तावेज जल के खाक हो गया।
बताते चले कि पीड़ित परिवार रात्रि मे खाना खाकर सो गये थे जहां अचानक मध्य रात्रि मे आग लग गई और सारा संपत्ति जल के खाक हो गया है।
इस घटना के बाद से पीड़ितों के समकक्ष अपनी पुत्री के विवाह करने व आर्थिक संसाधन के कारण भारी समस्या उत्पन्न हो गया है।.jpg)




















English (US)