ARTICLE AD BOX
सारण जिले में लगातार दूसरे दिन रात होते-होते एक व्यवसायी की हत्या से जिले में सनसनी फैल गई है। घटना जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां एक व्यवसायी की हत्या चाकू गोदकर की गई है। जिले में लगातार दूसरे दिन हत्या से लोगों में असुरक्षा की भावना भरने लगी है।मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण निवासी सुनील जायसवाल का 34 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है। जिसकी अपराधियो ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी है। हालांकि आनन-फानन में उसे उठाकर अमनौर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
हत्या की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया।अस्पताल में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।घटना की खबर मिलते ही सारण ग्रामीण एसपी संजय कुमार, मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, अमनौर पुलिस दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे। वहीं पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियो के तह तक पहुंचने में जुट गई है।बताते चलें कि सोनू अमनौर बाजार में दिल्ली मोबाइल दुकान चलाता था।वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. डेढ़ वर्ष पूर्व इसकी शादी हुई थी।उसकी हत्या के बाद व्यवसायियों में खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
बता दें कि बीती रात्रि जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समसुद्दीनपुर गांव में महज ₹20 के लिए स्थानीय निवासी ठेला चालक मनोज राय की सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी राम पुकार सिंह के द्वारा हत्या के महज कुछ घंटे के बाद मुख्य आरोपी राजामोहन नट को गिरफ्तार कर लिया गया था।
क्या कहते हैं ग्रामीण एसपी
इस हत्या के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि अमनौर हरनारायण में सोनू नामक एक युवक की हत्या की गई है। उसकी हत्या उसके साथ रहने वाले उसके परिचितों के द्वारा किये जाने की बात सामने आ रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।वही हत्या के सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।