ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावा गांव से एक विगत एक सप्ताह से एक विकलांग युवक संदेहास्पद स्थिति में लपाता हो गया है।
लापता युवक स्थानीय गांव निवासी स्व जवाहर लाल चौधरी का 35 वर्षीय अविवाहित पुत्र मिथलेश कुमार चौधरी बताया गया है।
जो कि इस घटना के विरुद्ध पीड़ित भाई हरेंद्र कुमार चौधरी ने सनहा दर्ज करा भाई के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
दर्ज सनहा में भाई ने कहा है की मेरा छोटा भाई विगत 26 जून के दिन बिना बताए घर से लापता हो गया है।
सभी जगहों पर इसकी खोजबीन करने के दौरान अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की पुलिस दर्ज सनहा के आधार पर इसकी जांच में जुट गई है।.jpg)




















English (US)