ARTICLE AD BOX
छपरा (बिहार) के रसलपुरा ग्राम स्थित परमहंस बाबा के मठिया में ग्राम विकास परिषद रसलपुरा के तत्वावधान में रसलपुरा -धर्मपुरा ग्रामवासियों द्वारा 17 एवं 18 अप्रैल 2024 को भव्य रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में आयोजन के तैयारी का एक समीक्षा बैठक परमहंस बाबा के मठिया में हुआ जिसमें ग्राम विकास परिषद रसलपुरा के संस्थापक संजय सिंह उज्जैन, भूपेंद्र सिंह, विजय सिंह, हरदेव सिंह, जीतेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, बिरजू सिंह, सत्यनारायण सिंह, सुनील कुमार सिंह उर्फ पलपल सिंह, मुन्ना सिंह, सरोज सिंह टूटू, अभय नारायण सिंह, रंजीत सिंह, करीमन सिंह, लव जी, संजय कुमार सिंह (मठिया) किटू सिंह, घुटुन सिंह, डाक्टर प्रमोद कुमार, अशोक चक्र से सम्मानित शहीद श्याम बहादुर सिंह को प्रपौत्र संजय सिंह, अमरनाथ साह, सुखराम सिंह, झपू सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
परिषद के संस्थापक संजय सिंह उज्जैन ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के खुशी में इस बार का रामनवमी महोत्सव बहुत ही धुमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रसलपुरा- धर्मपुरा के प्रत्येक मंदिर, सड़क, चौराहे एवं घरों पर भगवा झंडा लगाया गया है । मंदिरों का सजावट किया जा रहा है। कार्यक्रम का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को प्रातःकाल 5 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें रथ, हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजा, नगाड़ा, तथा 1000 स्त्री एवं पुरुष भाग लेंगे। शोभायात्रा परमहंस बाबा के मठिया से प्रस्थान कर रसलपुरा मैया जी, धर्मशाला स्थित ठाकुरबाड़ी, धर्मपुरा शिवमन्दिर एवं माता जी मन्दिर होते हुए परमहंस बाबा के मठिया पहुंचेगी तथा वहां से चिरांद होते हुए डोरीगंज जाने वाले मुख्य सड़क से बंगाली बाबा गंगा घाट पहुंचेगी तथा वहां से जलभराई कर पुनः उसी मार्ग से परमहंस बाबा के मठिया पहुंचेगी। अपराह्न 3 बजे से 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा तथा रामायण का पाठ किया जाएगा। सायंकाल 530 बजे से 7 बजे तक भगवान राम के प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुजन- अराधना एवं आरती की जाएगी। 18 अप्रैल को अष्टयाम के उपरांत आरती पुजन एवं हवन किया जाएगा। सायंकाल 630 बजे से रात्रि 930 बजे तक उत्तर प्रदेश एवं बिहार के चहेता, होनाहार एवं सुप्रसिद्ध गायक बाल कलाकार रौनक रतन के द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।