मशरक में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुघर्टना में गाड़ियां क्षतिग्रस्त।

1 month ago 452
ARTICLE AD BOX

मशरक के अलग-अलग गांवों में शनिवार की सुबह तीन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई हालांकि घटना में सवार बाल बाल बच गए पर गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पहली घटना में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर देवरिया हनुमान मंदिर के सामने तेज रफ्तार से जा रही ब्रेजा कार ने अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मारते हुए गढ़े में जाकर पलट गई। जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं सवार बाल बाल बच गया। वहीं दूसरे घटना में चंदेश्वर मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बगल से गुजर रहा स्क्रारपियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होते हुए सड़क किनारे बने चबूतरे से जोरदार टक्कर हो गई हालांकि इसमें भी सवार बाल बाल बच गया। वहीं तीसरे घटना में छपरा मशरक एस एच 90 पर हनुमानगंज गांव के पास अनियंत्रित टेलर ट्रक की बिजली पोल से टक्कर हो गई जिसमें टेलर ट्रक पोल से टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों घटनाएं भयंकर थी पर गाड़ियां ही क्षतिग्रस्त हो कर रह गई।