बबुरा मे विदेशी शराब के साथ धंधेबाज व एक वारंटी गिरफ्तार जेल।

4 days ago 209
ARTICLE AD BOX

बड़हरा/भोजपुर।बबुरा थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क बबुरा के समीप से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जिसमे 13.50 लीटर बरामद करते हुए एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज जिला सारण थाना डोरीगंज गांव रायपुर बिंदगावा गांव निवासी रणधीर कुमार उर्फ नेपाली कुमार पिता रामलखन राय बताया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शराब धंधेबाज शराब लेकर किसी दूसरे जगह बिक्री के लिए जा रहा था।जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही फोरलेन सड़क पर बबुरा के समीप उत्पाद के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 65/25 करते हुए गिरफतार कर जेल भेज दिया।वही दूसरी ओर पुलिस ने पुराना केस मे फरार चल रहे एक एनबी डब्लू वारंटी को गिरफ्तार किया है।  गिरफतार वारंटी राजापुर गांव निवासी गोपाल साह के पुत्र मुकेश कुमार बताया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक भोजपुर माननीय न्यायलय द्वारा किसी पुराना केस में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि विदेशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज व एक पुराना केस में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार एक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। छापेमारी मे थानाध्यक्ष संजय कुमार दरोगा परशुराम सिंह सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।