बड़हरा रामसागर गांव में झोपड़ीनुमा घर में लगी आ*ग।

1 year ago 295
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर। थाना क्षेत्र के रामसागर गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक झोपड़ीनुमा घर सहित उसमे रखा हजारों रूपये की संपति जल कर राख हो गई। आ*ग बुझाने के लिए गांव में कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग बुझाया गया । लेकिन इसके पहले सब कुछ जलकर खाक हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव निवासी राम बदन सिंह के पूर्व में बने मुर्गी फार्म में अचानक आ*ग लग गई। जिसमे राशन आदि समान के साथ मवेशियों का चारा एवं नया घर बनाने के लिए रखा हजारों रूपये का सीमेंट जल कर बर्बाद हो गया।