ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र के मनिछपरा गांव में मंगलवार की रात खेत में पटवन करने गये एक युवक की मौ*त बिजली करंट से हो गई है। मृ*त*क युवक मनिछपरा गांव निवासी जवाहर पांडेय के पुत्र राजीव रंजन पांडेय ऊर्फ गुड्डु पांडेय (35 वर्ष )बताया गया हैं।मिली जानकारी के अनुसार राजीव रंजन मंगलवार की रात गांव के बधार में अपने खेत का पटवन करने गए हुए थे।जो की बधार में बेतरतीब ढंग से फैले बिजली के करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गये । जिससे बूरी तरह झूलस गये। घटना की जानकारी परिजनों को जैसे ही मिली लोग आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये। जहां से चिकित्सक ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही युवक की मौ*त हो गई। घटना के बाद श*व का पो*स्ट*मा*र्ट*म रात में ही आरा सदर अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
मौ*त की खबर से परिवार में को*ह*रा*म मच गया। पत्नी खुशबु देवी बियोग में तड़प- तड़पकर बेसुध सी हो रही थीं। वहीं अपने एकलौते लाड़ले के दुनिया से हमेशा के लिए जुदा हो जाने के बाद माता कमलावती देवी तथा पिता जवाहर पांडेय का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मृ*त*क राजीव रंजन पांडेय की पुत्री आद्या पांडेय (3 वर्ष) तथा एकलौते पुत्र बाबुल कुमार ( डेढ़ वर्ष) जिन्हें इस दर्द भरी घटना के दुनियादारी का मान नहीं, उसके सिर से हमेशा के लिए पिता का साया खत्म हो गया। राजीव रंजन पढ़ाई-लिखाई के बाद गांव पर ही रहकर खेती-गृहस्थी संभालते थे।इस घटना से गांव के ग्रामीणों मे भी गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया है।