ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।सारण जिला में मारपीट में घायल बड़हरा के किसान का पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है।जो की मृतक किसान बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव निवासी ललन राय का 45 वर्षीय पुत्र रासबिहारी राय बताया गया है।इस मौत की खबर मिलते ही मृतक किसान के घर कोहराम मच गया है । इस घटना के विरुद्ध मृतक किसान के मामा सारण जिला के टाउन थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा गांव निवासी किशुन राय ने इसी गांव के आठ लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है की मेरा भगिना मेरे साथ गांव पर रहकर खेती करने का काम करता था । वह विगत 26 जुलाई को रात परवल के खेत पर गया था । जहां नामजद आरोपितों द्वारा चैत मास के मालगुजारी को लेकर हो हल्ला होने के साथ गाली गलौज हुआ था । विगत 27 जुलाई को सुबह छह बजे रौजा पोखरा गांव निवासी रविंदर राय अपने परिवार के राधेश्याम राय ,सामी कुमार,गोलू कुमार ,रामवरण राय,मुलायम राय,शिलानाथ राय व उमेश राय के साथ मेरे घर पर आ मारपीट करने लगे । इसी दौरान रामवरण राय ने मेरे भगिना पर चाकू से हमला करने के बाद अन्य लोगो द्वारा लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया । जिसकी इलाज के दौरान पटना अस्पताल मे मौत हो गई। मृतक किसान का शव घर पहुंचते ही पत्नी बेबी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था । मृतक किसान खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । इसकी मौत के बाद दो पुत्री प्रीति कुमारी,रिमझिम कुमार व दो पुत्र आजाद कुमार व सत्य प्रकाश कुमार के ऊपर से पिता का साया हमेशा के लिए समाप्त हो गया है ।