फोरलेन बबुरा भागड़ पुल के समीप से बाइक व विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार जेल।

6 days ago 250
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर। बबुरा थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क भागड़ पुल के समीप से पुलिस ने एक बाइक व भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब कुल मात्रा यानी 24.75 लीटर बरामद करते हुए दोनों शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। दोनो गिरफ्तार शराब धंधेबाज ग्राम व थाना कोइलवर निवासी रामायण चौधरी के पुत्र अमरजीत कुमार तथा कृष्णा चौधरी के पुत्र राम बाबू कुमार बताया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक दोनो शराब धंधेबाज उतर प्रदेश राज्य के बलिया जिला से बाइक द्वारा शराब लेकर भोजपुर जिला के फोरलेन सड़क पर बबुरा भागड़ पुल से आ रहे थे। जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही दोनों शराब धंधेबाज को उत्पाद अधिनियम के तहत रंगेहाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दो शराब धंधेबाज को भारी मात्रा में विदेशी शराब व एक बाइक को जब्त करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कारवाई शुरू कर दिया है।छापेमारी मे थानाध्यक्ष संजय कुमार दरोगा परशुराम सिंह सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।