ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर। थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप से बड़हरा पुलिस ने एक नकली सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी करते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। वह पिछले कई महीने से वह काम करता रहा। जिसकी भनक तक किसी को नहीं लगी, इसकी पुष्टि कोईलवर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने भी की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव निवासी अनिल कुमार का पुत्र अभिनय कुमार के रूप में की गई है।पुलिस के मुताबिक, आरोपी भोजपुर जिले के सोन तटीय क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर वसूली व रंगदारी की घटनाओं को अंजाम देता था।तथा बालू पासिंग गिरोह सक्रिय सदस्य था।इस मुख्य एक जगह वसूली के बाद, फिर दूसरे इलाके में चला जाता था।
- वसूली की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया।
वसूली की घटनाओं का पर्दाफाश कोईलवर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने किया। साथ ही प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। कोईलवर एसडीपीओ ने बताया कि नकली पुलिस कर्मी बनकर और रॉन्ग साइड का हवाला देते हुए और वीडियो वायरल करने की बात पर ट्रक चालकों से मोटी रकम वसूल करता था। क्षेत्र में इस तरह की शिकायत से पुलिस महकमें में हलचल मची थी। साथ ही जालसाजी व टप्पेबाजी की भी शिकायतें मिलती रही। पुलिस छानबीन कर रही थी कि इसके पीछे कौन हो सकता है? बड़हरा वाले कोईलवर और कोईलवर वाले बड़हरा के पुलिस समझ रहे थें। इसके बाद बड़हरा इंस्पेक्टर संजीव कुमार और दरोगा राजीव कुमार व पीटीसी सहित पुलिस टीम ने जाल बिछाया। फिर आरोपी को गिरफ्तारी की गई।बाकि दो तीन आरोपित अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहे। पूछताछ में आरोपी ने लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है।वर्दी, महंगी नेकसन कार और सतरह सौ रुपये नगद,पुलिस वर्दी जूता,टोपी,दो डबल स्टार,दो मोबाइल, फर्जी आईडी कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया गया है। कोईलवर एसडीपीओ के मुताबिक यह पिछले कई महीनों से सारण से आकर भोजपुर में आकर वसूली का काम करता था और सीधे-सादे चालकों से मोटी रकम उगाही करता था।
- वाहन जांचने के नाम पर करता था लूट।
पुलिस की माने तो कोईलवर पुलिस अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से लूट की घटना को आरोपी ने ही अंजाम देता था। कोईलवर एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों ने चालकों से लूट की बात स्वीकार की है। पुलिस के फर्जी दरोगा बनकर ट्रक चालकों से लूट का मामला भी सामने आया है। आरोपी वाहनों की जांच के नाम पर लूटपाट करता था।छापेमारी मे डीएसपी रंजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, थाना प्रभारी संजय कुमार दरोगा राजीव कुमार, कोइलवर थाना प्रभारी नरोतम चंद्र सहित अन्य कई पुलिस बल के जवान शामिल थे।