ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र के फोरलेन पर फूहां बाजार के समीप दो वाहन जिसमें अवैध बालू लदे एक ट्रक व एक बालू लोडिंग के लिए आ रहे दोनों ट्रकों में आमने सामने जबरदस्त भिडंत हो गई।जिसमे दोनो बालू लदे वाहनों के परखच्चे उड़ गए।बताते चले कि सोमवार सुबह चार बजे के करीब इस फोरलेन पर विपरीत सड़क से एक ओवरलोडेड व अवैध बालू लेकर एक ट्रक छपरा की ओर जा रहा था।वही दूसरा ट्रक बालू लोडिंग के लिए छपरा से भोजपुर मे आ रहा था।जहां अनियंत्रित दोनों ट्रक चालकों मे आमने सामने भिडंत हो गई।इस सड़क पर दोनो वाहनो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज के कारण स*-ह*-म गये तथा अ*-फ*-रा*-त*-फ*-री का माहौल उत्पन्न हो गया था।जानकारी अनुसार स्थानीय दुकनदारो ने दोनो ट्रको मे दबे हुए दोनो चालको को जेसीबी मशीन द्वारा ट्रक का क्षतिग्रस्त हिस्सा को काटकर गंभीर हालत में बाहर निकाला।तथा दोनो चालको का गंभीर स्थिति मे मनिछपरा अस्पताल भेजा।उस दौरान फोरलेन पर दोनो लेन मे वाहनों की भीषण जाम लग गई।जिसमे आने जाने वाले वाहनों के यात्री हलकान रहे।जानकारी के मुताबिक इस फोरलेन पर अवैध व ओवरलोड बालू ढुलाई को लेकर पासिंग गिरोह तितर बितर ढंग से परिचालन शुरू करवा दिया है।जिससे इस सड़क पर कही न कही सड़क दु*-र्घ*-ट*-ना तथा भीषण जाम देखने को मिल रहा।सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण सोन नदी के दियरा इलाके में अवैध बालू उत्खन जोरो पर है जिससे ट्रक व ट्रैक्टरों की बालू की ढुलाई जारी है।इस फोरलेन पर छपरा की ओर जाने के लिए अपने अपने बालू लदे वाहनों के पासिंग गिरोह दोनो लेन सड़क से सरपट दौड़ लगा रहे हैं।इस मामले में खनन विभाग व स्थानीय प्रशासन चुपी साध रखा है।आए दिन ऐसी घटना फोरलेन सड़क पर देखने को मिल रहा है।