दाउदपुर थानान्तर्गत 01 महिला की हत्या कर शव को छिपा रहे 01 हत्यारे को किया गया गिरफ्तार।

5 days ago 212
ARTICLE AD BOX

दिनांक 08.10.2025 की रात्रि लगभग 08:30 बजे दाऊदपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मैरवा दाऊदपुर में एक महिला की हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना दाऊदपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतिका का मिंटू कुमार सिंह, पिता-दरोगा सिंह, साकिन-गम्हरिया, थाना जलालपुर, जिला-सारण, से 1500 रुपये का लेनदेन चल रहा था। उक्त मिंटू कुमार सिंह पेशे से फुटकर सब्जी एवं अनाज विक्रेता है, जो गांव-गांव घूमकर सामान बेचता है।

दिनांक 08.10.2025 की रात्रि दोनों के बीच बकाया पैसे को लेकर कहासुनी हुई, जो बढ़ते-बढ़ते हाथापाई और फिर हत्या तक पहुंच गई।

हत्या के बाद अभियुक्त द्वारा शव को पास के चवर के पानी में खरपतवार के बीच छिपाने का प्रयास किया जा रहा था। उसी दौरान चम्रहिया मेला से लौट रहे राहगीरों ने अभियुक्त को संदेहास्पद अवस्था में देखा एवं पकड़ लिया।

सूचना प्राप्त होते ही दाउदपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। इस संबंध में मृतिका के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर दाऊदपुर थाना कांड संख्या-259/25 दर्ज कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

- गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-

1. मिंटू कुमार सिंह, पिता-दरोगा सिंह, साकिन-गम्हरिया, थाना जलालपुर, जिला-सारण।

- छापामारी दल में शामिल सदस्य :-

थानाध्यक्ष, दाउदपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।