ARTICLE AD BOX
आज दिनांक 18.01.2026 को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा हरिहरनाथ थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर, अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडों की समीक्षा, विधि-व्यवस्था संधारण एवं पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया गया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
तत्पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा हरिहरनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजनों, पूजा समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा डीजे/ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्धारित मानकों के अनुरूप उपयोग, समय-सीमा का पालन, आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष, हरिहरनाथ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष, हरिहरनाथ के द्वारा अवगत कराया गया कि सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में निरंतर गश्ती, पूजा पंडालों की निगरानी, संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।




















English (US)