भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने लगाया बड़हरा थाना में जनता दरबार दर्जनों लोगो की सुनी फरियाद।

2 days ago 19
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर। बड़हरा थाना में भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।बताते चले की हर प्रखंड के थानों में मिस्टर राज द्वारा जनता दरबार लगाकर फरियादियों की फरियाद सुनी जा रही है।जिससे हर आम जनता की समस्याओं का निष्पादन सही ढंग और सही समय से हो सके सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइंस को जमीनी स्तर पर पहुंच कर हर थानों में अपने द्वारा हर मामलों के बारे में जानकारी ले एवं समझकर इसका निष्पादन किया जा रहा है।वही ग्राम मनी छपरा निवासी रामायण तिवारी के पुत्री नीतू देवी द्वारा अपने पिता के जीवित रहते ही अपने नन्द से जमीन बिक्री कर दी है इस फरियाद को लेकर फरियादी ने भोजपुर एसपी के समक्ष अपनी बातें रखीं इस जनता दरबार में कुल नौ आवेदन दिए गए।जिसमें जमीनी विवाद को लेकर पांच आवेदन दिया गया।तीन आवेदन मारपीट का दिया गया था जिसमे एक आवेदन शादी विवाह से संबंधित गिरफ्तारी को लेकर दिए गए। सभी आवेदनों को देखते हुए मिस्टर राज सभी का निष्पादन करते हुए त्वरित कार्रवाई एवं जांच करने का आदेश दिए।इस जनता दरबार में प्रशिक्षु आईएस प्रभारी सीओ बड़हरा थाना प्रभारी रवि प्रसाद बबुरा थानाध्यक्ष संजय कुमार साथ-साथ सभी पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित हुए थे ।