जिलाधिकारी सारण ने अभियोजन की समीक्षा बैठक की आयोजित।

1 day ago 40
ARTICLE AD BOX

आज दिनांक 07 जनवरी को जिलाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अभियोजन की समीक्षा बैठक की गई।

   जिलाधिकारी ने अभियोजन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये सभी संबंधित अभियोजन पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया एवं इस संबंध में फीडबैक भी लिया।

गवाहों की न्यायालय में निर्धारित तिथि को उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर इसकी समेकित सूची तैयार करने को कहा गया। इंजुरी रिपोर्ट में विलंब होने के कारण भी प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। इसके लिये ऑनलाइन इंजुरी रिपोर्ट प्रणाली को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जिला में पदस्थापित सभी चिकित्सा पदाधिकारियों का इंजुरी एप्प के लिये निबंधन एवं आवश्यक प्रशिक्षण देने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। ऑनलाइन इंजुरी रिपोर्ट व्यवस्था के क्रियाशील होने से अभियोजन में तेजी आ सकेगी।

    सभी लोक अभियोजकों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अभियोजन की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया।

   बैठक में विधि शाखा प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, स्थापना उपसमाहर्त्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला अभियोजन पदाधिकारी, सभी अभियोजन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।