बबुरा थाना मे सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बैठक की गई।

2 days ago 27
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत बबुरा थाना मे रविवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति व्यवस्था की बैठक की गई।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सभी सरस्वती पूजा कमिटी के युवाओं को लाइसेंस लेने,नाच गान डीजे बाजा बजाने व सरस्वती मुर्ति विसर्जन को लेकर समय का निर्धारण करने का बताया।उस दौरान शांति समिति के बैठक में विभिन्न गांव के युवक जिसमे बबुरा,फूहां कन्या विद्यालय व मध्य विद्यालय तथा इंगलिशपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के कमिटी के युवक पहुंचे हुए थे।तथा गण्मान्य लोग बड़ी संख्या में राजापुर पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह, फूहां पंचायत के मुखिया रंजय सिंह,राजापुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष पपू सिंह,पंचायत समिति राजू सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।