बड़हर थाना मे सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बात की गई।

2 days ago 19
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।थाना परिसर में रविवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति व्यवस्था की बैठक की गई।थानाध्यक्ष ने सभी सरस्वती पूजा कमिटी के युवाओं को लाइसेंस लेने,नाच गान डीजे बाजा बजाने व सरस्वती मुर्ति विसर्जन को लेकर समय का निर्धारण करने का बताया।उस दौरान शांति समिति के बैठक में विभिन्न गांव के जिसमे पड़रियां,रामपुर,मटुकपुर,केशोपुर गांव सरस्वती पूजा कमिटी के युवक पहुंचे हुए थे।तथा गण्मान्य लोग बड़ी संख्या में मुखिया, सरपंच,वार्ड के लोग सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।वही दूसरी पुलिस ने थाना परिसर के करीब 145 लीटर देशी व 33 लीटर विदेशी शराब के विनस्टीकरण किया है।