जन सूरज के युवा नेता उज्ज्वल कुमार सिंह को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में किया गिरफ्तार।

4 days ago 290
ARTICLE AD BOX

- युवा नेता स्वयं के बुने हुए जाल में फसे,जिस कट्टा से अपने ऊपर हमला होने का लगाय था आरोप कट्टा इन्ही का निकला।

अमनौर जन सुराज पार्टी के युवा नेता अमनौर बिधान सभा के भावी उम्मीदवार उज्ज्वल सिंह उर्फ छोटू को अमनौर पुलिस ने कांड संख्या 300/25 आर्म्स एक्ट मामले में किया गिरफ्तार।

उज्ज्वल कुमार सिंह गंगापुर गांव के उपेंद्र सिंह के पुत्र है।इन्होंने 12 ,07 2025 को घटित घटना को लेकर थाना में लिखित शिकायत किया था।।इनका आरोप है कि शेखपुरा से भोज खाकर घर जाने के क्रम में गोरौल नहर के पास दो मोटर साइकिल पर सवार चार ब्यक्ति मेरे गाड़ी का पीछा करते हुए परमानन्द छपरा स्कूल से ढाई सौ मीटर उतर पुलिया के पास ओवर टेक करके मेरे गाड़ी के ऊपर दो राउंड फायर किया गया जो मेरे गाड़ी को छूते ही निकल गया।फायर किया मोटर साईकिल से चढ़कर भागने लगा।तभी ड्राइवर ने गाड़ी का पीछा किया।मेरे गाड़ी में बैठे गौरव सिंह प्रशांत प्रकाश हो हल्ला करने लगे।गांव के लोग हो हल्ला सुनकर दौरे।एक को खदेड़ कर पकड़ लिया तथा घर मे बन्द कर दिया।पुलिस को सूचित किया गया।युवक अपना नाम बिट्टू सिंह पिता भूषण सिंह बताया।पुलिस के तलासी के क्रम में युवक के कमर से एक देशी कट्टा बरामद होने का आरोप लगाया था।

पुलिस अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण के क्रम आए नवीन तथ्यों एवम साक्ष्यों के आलोक में कांड के अनुसंधान साक्षियों के बयान घटना स्थल के निरीक्षण प्रस्तुति सह जप्ती सूची के अनुसार जब्त देशी कट्टा व शराब इन्ही का पाया गया।पुलिस आर्म्स एक्ट व शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।इनके गिरफ्तारी से राजनीति क्षेत्र में हलचल पैदा हो गई।