चांदी मे गोली मारने के आरोप में दो कुख्यात पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार जेल।

2 weeks ago 308
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत चाँदी थाना क्षेत्र में विगत 25 सितम्बर को नरहीं निवासी एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर देने और पूर्व आपराधिक मामलों में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधी को घटना मे प्रतयुक्त एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया है। जो आरा इब्राहिम नगर के कुख्यात गोरख महतो का सदस्य हैं।

आपको बता दें विगत 25 सितम्बर को तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नरही शिव मंदिर पहुँचकर गोलू कुमार नामक युवक के बारे में पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच मंदिर के पास उपस्थित लोगों के साथ तीनों युवकों के साथ विवाद हो गया। तीन युवकों में एक युवक ने नरही निवासी मुन्ना प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया और फरार हो गया। इसके विरुद्ध चाँदी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी आधार पर गोलीबारी मामलें में तत्परता दिखाते हुए गोली मारने वाले तीन युवकों की पहचान कर दो बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। जबकि वहीं तीसरा बदमाश फरार है। बदमाश में चाँदी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी हरेकृष्ण तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार तिवारी और गोली चलाने वाला युवक आरा नगर थाना के अहिरपुरवा निवासी कामता यादव के 23 वर्षीय पुत्र राहुल यादव है। राहुल यादव पर आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित कोईलवर थाना क्षेत्र के कुबेरचक धनडीहाँ निवासी मिथिलेश पासवान की हत्या का भी मामला दर्ज है और गोरख महतों का गिरोह सदस्य बताया जा रहा है।जो कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ विभिन्न थाना मे आधा दर्जन एफआईआर दर्ज है।