ग्राम विकास परिषद रसलपुरा (छपरा) आयोजित करेगी भव्य रामनवमी महोत्सव।

7 months ago 1091
ARTICLE AD BOX

रसलपुरा, डोरीगंज (छपरा) स्थित परमहंस बाबा के मठिया में ग्राम विकास परिषद रसलपुरा के तत्वावधान में रसलपुरा -धर्मपुरा ग्रामवासियों द्वारा 17 एवं 18 अप्रैल 2024 को भव्य रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में ग्रामवासियों का एक आमसभा परमहंस बाबा के मठिया में आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से रामनवमी महोत्सव के कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार किया गया । बैठक में ग्राम विकास परिषद् के संस्थापक संजय सिंह उज्जैन, जीतेन्द्र सिंह, सरोज कुमार सिंह (टूटू) , आशीष कुमार सिंह (लव जी), अभय नारायण सिंह, मुन्ना सिंह, करीमन सिंह, घुटुन सिंह, संजय सिंह, रंजीत सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी महातम सिंह, उपेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। परिषद के संस्थापक संजय सिंह उज्जैन ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के खुशी में इस बार का रामनवमी महोत्सव बहुत ही धुमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रसलपुरा- धर्मपुरा के प्रत्येक मंदिर, सड़क, चौराहे एवं घरों पर भगवा झंडा लगाया जाएगा ।  मंदिरों का सजावट किया जाएगा। 17 अप्रैल को प्रातःकाल 5 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें रथ, हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजा, नगाड़ा, तथा 1000 स्त्री एवं पुरुष भाग लेंगे। शोभायात्रा परमहंस बाबा के मठिया से प्रस्थान कर रसलपुरा मैया जी, धर्मशाला स्थित ठाकुरबाड़ी,  धर्मपुरा शिवमन्दिर एवं माता जी मन्दिर होते हुए परमहंस बाबा के मठिया पहुंचेगी तथा वहां से चिरांद होते हुए डोरीगंज जाने वाले मुख्य सड़क से बंगाली बाबा गंगा घाट पहुंचेगी तथा वहां से जलभराई कर पुनः उसी मार्ग से परमहंस बाबा के मठिया पहुंचेगी। अपराह्न 3 बजे से 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा तथा रामायण का पाठ किया जाएगा। सायंकाल 530 बजे से 7 बजे तक भगवान राम के प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुजन- अराधना एवं आरती की जाएगी। 18 अप्रैल को अष्टयाम के उपरांत आरती पुजन एवं हवन किया जाएगा। सायंकाल 630 बजे से रात्रि 930 बजे तक उत्तर प्रदेश एवं बिहार के चहेता, होनाहार एवं सुप्रसिद्ध गायक बाल कलाकार रौनक रतन के द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।