ARTICLE AD BOX
कोईलवर।भोजपुर।प्रखंड के गीधा थाना द्वारा गीधा पुल अंडरपास के समीप से चार तस्करों को तीन करोड़ के हीरोईन स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 3 किलोग्राम हीरोईन स्मैक भी बरामद की गई है।
पुलिस का कहना है कि इनका बड़ा गिरोह हो सकता है। इसके साथ ही पूछताछ की जा रही है व इस धंधे से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी जांच की जा रही है। उनके नाम प्रकाश में आने पर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
बता दें गीधा अंडरपास के पास ग्रे कलर की चार पहिए वाहन को संदेह के आधार पर जांच किया गया। कार में बैठें चालक और अन्य लोग सन्तोषजनक जवाब नही दे रहे थें। तभी पूरी गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसके बाद कार से तीन किलो मादक पदार्थ पाया गया। सभी को थाने लाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
गिरफ्तार सभी तस्करों में चालक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मण लाल का 21 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार, बबुरा थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी मिथलेश्वर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह, स्थाई निवासी शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर व वर्तमान पता आरा नगर थाना क्षेत्र के मौलाबाग वार्ड 14 निवासी अजय कुमार पंडित का 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक पंडित और उदवंतनगर थाना क्षेत्र छोटकी सासाराम निवासी राजकुमार राम का 28 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया जा रहा है।जो कि साथ ही इसके पास से तीन स्मार्ट फोन, 2 बैसिक फोन, 10 एटीएम कार्ड, 04 रेजिस्ट्रेशन कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 02 पैन कार्ड और 2430 रुपये नगदी बरामद हुआ है। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया हैं।