ARTICLE AD BOX
दिनांक-29.09.25 को गरखा थाना को ट्रैक्टर चोरी के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ, जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर गरखा थाना कांड सं0-725/25, दिनांक-30.09.25, धारा-303 (2)/3 (5) दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर उक्त चोरी की गयी ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया है तथा घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. राधेश्याम कुमार यादव, पिता-भीम राय, साकिन कसिना, थाना-गरखा, जिला-सारण।
2. गुड्डू कुमार, पिता-श्यामबाबू राय, साकिन कसिना, थाना-गरखा, जिला-सारण।
3. आकाश कुमार, पिता-बबलू राय, साकिन कसिना, थाना-गरखा, जिला-सारण।
4. अभिमन्यु कुमार, पिता-सुजीत राय, साकिन-जदुआ चिकनौटा, थाना-नगर, जिला-वैशाली।
जप्त / बरामद समानों की विवरणी :-
1. ट्रैक्टर-1
छापामारी दल में शामिल सदस्य :-थानाध्यक्ष, गरखा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।