कोईलवर शराब के मामले में फरार चल रहे कुर्की वारंटी शराब धंधेबाज गिरफ्तार जेल।

3 days ago 184
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के धण्डीहां गांव से पुलिस ने भोजपुर माननीय special excise court 2 न्यायालय आरा ex .2751/17 के निर्देश पर शराब के मामले में फरार चल रहे एक कुर्की वारंटी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार शराब तस्कर आठ वर्षों से फरार चल रहा था।जहां भोजपुर माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी नही होने पर शराब धंधेबाज के घर के चल अचल सम्पति जब्त करने के लिए कुर्की वारंट जारी किया था।गिरफतार कुर्की वारंटी शराब तस्कर धण्डीहां गांव निवासी सभापति राम के पुत्र पवन कुमार बताया जा रहा है।गिरफतार आरोपित बहुत वर्षों से पुलिस के आंख में धूल झोंक फरार चल रहा था।जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र ने बताया कि शराब के मामले में फरार चल रहे एक कुर्की वारंटी शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। छापेमारी मे थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी सुबास कुमार मंडल सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।