कोईलवर मे सेंधमारी कर हजारों की चोरी दुकनदार दहशत मे।

4 weeks ago 265
ARTICLE AD BOX

कोईलवर/भोजपुर। थाना क्षेत्र के कोईलवर नगर पंचायत के कपिलदेव चौक स्थित कोईलवर चौक के मध्य एनएच 922 अंडरपास के समीप स्थित विनोद एन्ड सन्स इलेक्ट्रॉनिक दुकान में दीवाल में पीछे से सेंधमारी कर चोरो द्वारा हजारों बिजली के उपकरण लेकर चोर फरार हो गए । गुरुवार की अहले सुबह मकान मालिक द्वारा दुकान के मालिक को उक्त घटना की सूचना दी गई। आनन फानन में दुकानदार घटनास्थल पर पहुँचे और दुकान खोलकर देखा तो पाया कि नए और रिपेयरिंग के लिए आये मोबाईल फोन, टीवी और अन्य महंगे उपकरण गायब हैं। इसके बाद पीड़ित दुकानदार द्वारा कोईलवर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़ित दुकानदार अंकित कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत दिन विश्वकर्मा पूजा होने से दुकान की पूजा करने का बाद शाम आठ बजे घर चला गया था। सुबह मकान मलिक द्वारा फोन करके घटना की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 50-60 हजार रुपये की सामान चोरी हुई है।इस घटना के बाद से आसपास के दुकनदारो मे अफरातफरी के साथ दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।