कृष्णगढ़ पदमिनियां गांव के सड़क समीप एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद चालक फरार।

3 weeks ago 263
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड के कृष्णगढ़ पुलिस ने पदमिनियां गांव सड़क समीप से एक इनोवा कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब सौलह पेटी कंपनी dark blue rare whisky 180 एमएल तथा 72 पीस खुला विदेशी शराब पकड़ा गया है। साथ ही एक इनोवा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर jh.01s 1105 जब्त किया है।हालाकि कार चालक पुलिस को दूर से देख गाड़ी छोड़़ नदी मे कूद कर भागने में सफल हो गया।पुलिस ने जब्त कार के नंबर आधार पर मालिक शराब धंधेबाज व चालक को चिंहित के प्रयास मे जुट गई है। छापेमारी मे थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।