ARTICLE AD BOX
दिनांक 22.11.25 रात्रि करीब 01 बजे परसा थानांतर्गत परसा बाजार स्थित SBI ATM को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के उद्देश्य से ATM काटने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम की नियमित गश्ती एवं तत्पर कार्रवाई के कारण अपराधियों का यह प्रयास असफल रहा।.jpg)
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र छपरा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान द्वय पदाधिकारी द्वारा घटना की गहनता से जांच करने, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा भविष्य में ऐसे अपराधों की रोकथाम को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।.jpg)
साथ ही फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर एटीएम परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, व एटीएम में प्रयुक्त सुरक्षा तंत्र की जाँच की गई।.jpg)
परसा थाना पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की पहचान हेतु तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है। सारण पुलिस क्षेत्र में अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करने एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।.jpg)











English (US)