आग लगने से चार फूस के घर जलकर हुआ खाक।

4 days ago 34
ARTICLE AD BOX

- आग लगने से अनाज बर्तन कपड़ा उपस्कर समेत लाखो की समाप्ति नष्ठ हो गई।

अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित खोरी पाकर गोबिंद गांव में अचानक आग लगने से चार फुस के घर जलकर खाक हो गई।घटना सोमबार की संध्या का है।घर वाले बाजार गए हुए थे।कुछ लोग खेती बाड़ी में थे।घर पर केवल महिला बच्चे थे।अचानक भोला राय के घरों में आग लगी।आग लगते ही घर के लोग आनन फानन में शोर मचाते घर से निकले।घर गांव के अंतिम छोड़ पर है।जिससे लोग शोर की आवाज देर से सुने।शोर की आवाज सुनते तथा आग की उठती लाफ़ देख लोटा बाल्टी लेकर दौरे।आग की लपट इतने देर में काफी बढ़ गई।लोग पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलते ही अधिकारी तीन फायर बिग्रेड की गाड़ी भेजा।गाड़ी के पहुँचने तक आग  चारो घर तक फैल चुका था।घर के लाखों की समाप्ति लोगो के आखों के सामने जल रहा था।घर वाले रोते बिलखते रहे।सब कुछ खाक हो गया।फायर बिग्रेड के कर्मियों ने काफी मसक्कत कर आग को बुझाने में जुटे रहे।आग लगने से बालेश्वर राय भोला राय उदय राय अशोक राय के घर जलकर पल भर में नष्ट हो गए।इन्होंने बताया कि घर मे कपड़ा से लेकर अनाज साइकिल उपस्कर बर्तन बढ़ी समेत लाखो की सम्पति का नुकसान बताया।आग कैसे लगा अचानक आग इतनी भीषण कैसे हो गई किसी को पता नही।