24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 40 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

2 weeks ago 114
ARTICLE AD BOX

- इस दौरान 15 वारंटी किये गये गिरफ्तार।

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / विक्री/ भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-21.11.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल-40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें-

01. वारंट में :-15 अभियुक्त

02. शराब सेवन में :-14 अभियुक्त

03. शराब कारोबार में:-04 अभियुक्त

04. हत्या के प्रयास में:-04 अभियुक्त

05. आर्म्स एक्ट में:-02 अभियुक्त

06. अन्य में:-01 अभियुक्त

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 57 वाहनों से 1,10,500 रूपया जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत कुल शराब-232.42 लीटर (देशी शराब-188.80 ली०, विदेशी शराब-43.62 ली०) देशी कट्टा-01, मोबाईल-01, गैस सिलेंडर-02, बरनल-02 एवं अपहृता-03 बरामद।