120 लीटर देशी शराब के साथ मोटरसाइकिल जब्त, करोबारी फरार।

5 days ago 226
ARTICLE AD BOX

कोईलवर/भोजपुर।थाना  क्षेत्र के 65 वां बालू घाट के समीप कोईलवर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।  जिसमें 120 लीटर देशी शराब के साथ कारोबार में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस को दूर से आता देख कारोबारी मौके से फरार हो गया। जब्त सामानों को पुलिस थाना लेकर आई और मोटरसाइकिल किसके नाम पर पंजीकृत है। तथा  इसकी जांच में जुट गई है।छापेमारी थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी सुबास कुमार मंडल सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।