ARTICLE AD BOX
दिनांक-30.05.2025 को अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-फिरोजपुर स्थित ग्रामीण सड़क के किनारे पुलिया के पास सुनसान स्थान पर तीन युवक अवैध कट्टा, चाकू एवं अन्य समानों के साथ एकत्रित हुए हैं एवं कहीं चोरी-छिनतई जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापामारी कर 03 अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, एक चाकू एवं हथौड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि मध्य रात्रि में अमनौर बाजार में ही किसी दुकान का ताला तोड़कर पैसे/अन्य सामानों की चोरी करने की योजना बना रहे थे। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-166/25, दिनांक 30.05.25, धारा-313/61 (2) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-बी) ए/25 (1-बी) बी/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान की जा रही है। घटना में संलिप्तत अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश जारी है।
- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. करण कुमार, पिता-मुन्ना राम, ग्राम-अपहर, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
2. एहसान अली, पिता अन्सारू मियां, ग्राम-अपहर, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
3. मोहताव आलम, पिता-इजहार मियां, ग्राम-अपहर, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
- जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-
1. देशी कट्टा-01 2. जिन्दा कारतूस-01 3. चाकू-01, लोहे का हथौड़ी-01 ।
- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
थानाध्यक्ष अमनौर एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी।


















English (US)