राजद की बैठक में संगठन मजबूती पर हुआ विमर्श, पंचायत अध्यक्ष सम्मानित।

9 months ago 428
ARTICLE AD BOX

राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंडस्तरीय बैठक गुरुवार कोशिश मशरक में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सभी पंचायतों में सदस्यता अभियान चला कर लोगों को राजद से जोड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष वरुण यादव ने किया वहीं संचालन राजद नगर अध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता सुमित कुमार गुप्ता ने पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित किया वही सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जनसंपर्क कर अधिक से अधिक युवाओं व महिलाओं को संगठन में भागीदारी दिलाने के लिए प्रेरित करें। मौके पर उन्होंने कहा कि  राज्य व केंद्र की सरकार से जनता त्रस्त है। इस सरकार से किसी का भला होने वाला नहीं है। सरकार हर मोड़ पर विफल साबित हो रही है वहीं रोजगार उपलब्ध कराने में भी सरकार विफल साबित हो रहीं हैं।