माननीय उपराष्ट्रपति महोदय के सारण भ्रमण को लेकर यातायात व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश।

4 days ago 228
ARTICLE AD BOX

दिनांक 11.10.2025 को माननीय उपराष्ट्रपति जी के सारण आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए संपूर्ण जिले में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का जाम अथवा अवरोध न उत्पन्न हो, इसके लिए निम्नलिखित मार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है :-

1. खैरा एवं मढ़ौरा के तरफ से आने वाले भारी वाहन मेथवलिया के तरफ नहीं जाएंगे ।

2. महम्मदा पुल से मेथवलिया की तरफ भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

3. मठिया मोड़ से बाजार समिति होते हुए मेथवलिया की तरफ भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा ।

4. नरपलिया (गांझी) से आगे बलिया मोड़ की तरफ या रिविलगंज के तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं जाएंगे।

5. सिवान के तरफ से आने वाले भारी वाहन सम्हौता चौक, कोपा तक ही आयेंगे ।

6. बनियापुर के तरफ से आने वाले भारी वाहन जलालपुर चौक तक ही आएंगे, उमधा चौक की ओर नहीं जाएंगे।

7. गरखा की ओर से आने वाले भारी वाहन मेहियां फोरलेन की ओर नहीं जाएंगे।

8. आरा (भोजपुर) के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन वीर कुंवर सिंह सेतु के दक्षिणी छोर तक ही आएंगे।

9. गरखा-चिराँद रोड से डोरीगंज फोरलेन की ओर भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

10. (मटिहान) अवतार नगर से आने वाले भारी वाहन फोरलेन के तरफ नहीं आएंगे।

11. बस स्टैण्ड, भगवान बाजार चौक होकर कोई भी भाड़ी वाहन (बस/ट्रक) श्यामचक की तरफ नहीं जायेगें।

 यह आदेश दिनांक- 10.10.2025 की रात्रि 12:00 बजे से लेकर दिनांक 11.10.2025 को भ्रमण कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।

विधि-व्यवस्था एवं आवश्यक सेवाओं में संलग्न वाहनों को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।