DM व SSP सारण ने मतदान केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण।

1 day ago 101
ARTICLE AD BOX

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, विधि-व्यवस्था संधारण तथा शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किए जाने हेतु जिलाधिकारी, सारण, श्री अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, डॉ० कुमार आशीष द्वारा आज दिनांक 15.10.2025 को छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ऐसे भवनों का संयुक्त निरीक्षण संपादित किया गया, जहाँ पाँच या उससे अधिक मतदान केंद्र स्थापित हैं, साथ ही दियारा क्षेत्र में अवस्थित अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का भी स्थलीय अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, सेंगरटोला, मध्य विद्यालय, सिताबदियारा एवं जयप्रभा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिताबदियारा सहित विभिन्न मतदान केंद्रों की भौतिक तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, पहुँच मार्गों तथा AMF (Assured Minimum Facilities) से संबंधित प्रावधानों की गहन समीक्षा की गई।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक कर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में सतर्कता, तैनाती की सुगठित योजना एवं निरंतर क्षेत्रीय गश्ती के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा कवच, वायरलेस संचार व्यवस्था एवं त्वरित प्रतिकार दलों की उपलब्धता बनी रहे।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने स्थानीय मतदाताओं से संवाद स्थापित कर मतदान केंद्रों की वस्तुस्थिति, भौगोलिक जटिलताओं तथा दियारा क्षेत्र की चुनौतियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निर्वाचन अवधि में सारण पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिला क्षेत्र में सतत गश्ती, नाकाबंदी, ड्रोन मॉनिटरिंग एवं इंटेलिजेंस समन्वय प्रणाली के माध्यम से विधि-व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके। मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही (AMF) मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।