पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने इसुआपुर, पानापुर, तरैया एवं मढ़ौरा थाने का किया औचक निरीक्षण।

1 month ago 485
ARTICLE AD BOX

दिनांक-22.07.25 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा इसुआपुर, पानापुर, तरैया एवं मढ़ौरा थाने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक भी मौजूद रहे। सभी थानाओं के निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों के संधारण, मालखाना रखरखाव, लंबित कांडो की प्रगति, अपराध नियंत्रण संबंधित उपायों की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के उपरांत थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा मशरक थानान्तर्गत अंबेडकर चौक का भी निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी / कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध है कि अगर थाना के कार्य प्रणाली में कोई विसंगति या लापरवाही पायी जाती है तो तुरंत वरीय अधिकारी को सूचित करें।