ARTICLE AD BOX
आज दिनांक 15.10.2025 को जिलाधिकारी, सारण श्री अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष के संयुक्त निर्देशन में रिविलगंज छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आगामी छठ महापर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, एवं महिलाओं की सुविधा आदि बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान आगामी छठ महापर्व के मद्देनजर घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, भीड नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंधन एवं महिलाओं की सुविधा आदि सभी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, दियारा क्षेत्रों में विशेष गश्ती दल सक्रिय रहें तथा ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।
सारण पुलिस द्वारा सुधीजन से अपील की जाती है कि छठ पर्व के दौरान शांति, सौहार्द्र एवं सहयोग बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाईन नं0-9031036406 एवं डॉयल 112 को दें।