पुलिस केंद्र सारण का डीआईजी एवं एसएसपी, सारण ने किया निरीक्षण।

7 hours ago 63
ARTICLE AD BOX

आज दिनांक-11.07.25 को पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा सारण जिला के पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुलिस केंद्र, सारण में विभिन्न शाखाओं, जिनमें शस्त्रागार, परिवहन शाखा, मेस, बैरक, अस्पताल आदि का दौरा किया। बैरकों के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने वहाँ की साफ-सफाई, सुविधाओं और जवानों के आवासन की स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजुद रहें। निरीक्षण के दौरान, वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने पुलिस कर्मियों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं तथा सुझावों को सुने। उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने तथा जनता के प्रति विनम्र और संवेदनशील रहने का निर्देश दिया।

सारण जिला में नव नियुक्त सिपाहियों के लिए कक्षाओं, मेस किचन शेड, वाहन पार्किंग एवं खेल सुविधाओं के लिए मैदान निर्माण हेतु उपयुक्त स्थान चिह्नित कर प्रस्ताव अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, जिससे नए रंगरूट सिपाहियों को बेहतर प्रशिक्षण और रहने की सुविधाएँ मिल सकें।