भारी बारिश के बाद जल जमाव को नगर प्रशासन ने वार्डो से की जल निकासी।

3 days ago 193
ARTICLE AD BOX

छपरा,12अक्टुबर 2025, रविवार।एक सप्ताह पहले हुए शहर मे भारी बारिश होने के कारण शहर के सभी निचले इलाके, सरकारी कार्यालय, सरकरी स्कूल, कॉलेज, दुकान, आदि घरों मे पानी घुस जाने के कारण आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।जिसके कराण सभी नागरिकों का बहुत ही कष्टों का सामना करना पड़ा I

इस विकट स्थिति मे जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन ने धैर्य पूर्वक इस विकट परिस्थिति मे मिलकर सभी समस्याओ का समाधान एक-एक करके किया गया I

नगर प्रशासन मे सभी सरकारी कार्यालयों का पानी निकासी कराई ताकि बिधान सभा का चुनाव मे किसी भी तरह का समस्या उत्पन्न नहीं हो सके I

शहर के सभी वार्डो मे जहाँ जल जमाव हो गया था वहाँ 5 स्टॉफ की प्रीतिनियुक्ति कर 10 हॉर्स पावर का मशीन से लगातार दिन और रात मे पानी की निकासी कराई गयी I

राजेंद्र स्टेडियम मे भी जल जमाव हो गया जिसके कारण राष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन बाधित नहीं हो उसके लिए नगर प्रशासन ने 30 हॉर्स पावर, 25 हॉर्स पावर, 10 हॉर्स पावर, की मशीन लगाकर दिन और रात स्टॉफ लगाकर स्टेडियम का पानी की निकासी कराई गयी I

बिधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव कर्मी का प्रशिक्षण स्कूल एवं कॉलेज मे कराया जाता है जहाँ जल जमाव बारिश के कारण लगा हुआ था वहाँ 40 हॉर्स पावर, सक्सेशन मशीन से दिन रात लगातार पानी की निकासी कराई गयी I

राजेंद्र कॉलेज छपरा मे जल जमाव ज्यादा लगा हुआ था जिसको लगभग 10 बड़ी बड़ी मशीन से लगातार से पानी निकासी कराई गयी I साथ मे लगभग 20 स्टॉफ लगातार कॉलेज मे ही दिन और रात मे रहकर राजेंद्र कॉलेज की पानी की निकासी मशीन के माध्यम से करायीI

इस भारी आपदा मे नगर प्रशासन लगातार हरेक मोड़ एवं हरेक परिस्थिति मे डटे रहे हार नहीं मानी I सभी नागरिकों की समस्याओ को सुना और एक एक करके सभी समस्याओ का निदान किया गया I

मालूम हो कि इस तरह की आपदा आने से सभी को दिक्कत हुआ है I

उसके लिए नगर प्रशासन ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी I सभी समस्याओ का निदान किया गया I सबसे बड़ी बात है की खुद नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय लगातार 5 दिनों तक पानी की निकासी के लिए सभी पदाधिकारी के साथ हरेक मोड़ पर डटे रहे और सभी समस्याओ का निदान करते रहे I कोई भी संसाधन की जरुरत होती उसका समाधान तुरंत किया जाता था I

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने इस विकट परिस्थिति मे धैर्य के साथ अपनी टीम के साथ कार्य करवाके पुरे शहर का पानी की निकासी करवाये I उसके बाद जल निकासी के उपरांत उस जगह पर बिलचिंग पाउडर, फॉगिंग, आदि का छिड़काव कराया जा रहा है I नगर आयुक्त ने इस भारी आपदा मे सभी पदाधिकारियों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया I और शहर वासियो को इस विकट परिस्थिति मे सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया I सभी के सहयोग से इस कार्य को ससमय करा लिया गया I दीपवाली और छठ पूजा को लेकर छठ घाटों की सफाई का कार्यक्रम को शुरू किया जायेगा जिससे किसी भी छठ पर्वतियों को कोई दिक्कत नहीं होगा I सभी कार्य समय पर पूर्ण करा लिया जायेगा I

 इस अभियान में आपदा टीम, नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय,उप नगर आयुक्त अरशद आलम, सस्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार, सभी सफाई निरीक्षक, संजय कुमार, असगर अली, चंद्रमोहन यादव, सुमित कुमार, राजू कुमार, सभी सफाई जमादार, संजय कुमार, आदि, पंप ऑपरेटर पप्पू कुमार, अभिषेक कुमार आदि,चन्दन कुमार सिंह, कंचन कुमार यादव, रणधीर कुमार यादव,सभी सफाई कर्मी के साथ सभी सहयोगी पदाधिकारी उपस्थित रहें।