ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड के ग्रामीण इलाके में रामनवमी का पर्व भक्तिमय माहौल में हर्षोल्लास से मनाया गया। बुधवार के दिन अहले सुबह से राम मंदिर व देवी मंदिरों में श्रद्धालुओ ने स्नान ध्यान कर पुजा अर्चना किया ।वही इस दौरान प्रखंड के सरैया, फूहा व बबुरा में भव्य श्री रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। जो अपने निर्धारित स्थल से शुरू होकर विभिन्न मार्गो पर भ्रमण किया । शोभा यात्रा में श्री राम जानकी जी,शंकर व पार्वती जी,श्री हनुमान जी आदि देवी देवताओं को सुंदर झांकी निकाला गया । सरैया में गुंडी रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण से शोभा यात्रा की शुभारंभ हुआ । जो दर्जनों गांव का भ्रमण कर सरैया पहुंचा । बबुरा में बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी के एवं फूहा स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गई। हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में जय श्री राम के गगनचुंबी नारो से पूरा ग्रामीण परिवेश राममय हो गया था । समाज सेवियों व समिति के सदस्यो द्वारा शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु के लिए जलपान व शराबत का उचित व्यवस्था किया गया था।