ARTICLE AD BOX
10 मई परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। विगत 20 --22 वर्षों से युवा ब्राह्मण चेतना मंच शोभा यात्रा सह परशुराम जयंती का आयोजन करते आ रहा है। इस वर्ष अक्षय तृतीया परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर 10 मई शुक्रवार प्रातः 7:00 बजे मारुति मानस मंदिर परिसर (राजेंद्र स्टेडियम के सामने )से शोभायात्रा का शुभारंभ होगा जो टाउन थाना चौक साहेबगंज शिव मंदिर चौक, सोनार पट्टी ,कटहरी बाग हनुमान मंदिर मेवालाल गांधी चौक, मौना चौक नगर निगम चौक, जोगणिया कोठी ,कचहरी स्टेशन ,बाजार समिति सांडा रोड होते हुए सीपीएस स्कूल के सामने दुदही पुल के पास रामानंद विवाह भवन में भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी। बैंड बाजा लाउडस्पीकर के साथ मोटरसाइकिल पर भगवान परशुराम के वंशज विप्र बंधु सैकड़ो की संख्या में जयकारा के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगे। आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिला अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी शोषित दलित कमजोर वर्गों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध जब लोगों ने शास्त्र की बात नहीं मानी तो उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र का प्रयोग कर सनातन धर्म की ध्वजा को स्थापित किया। वर्तमान समय में भगवान परशुराम जी के बताएं रास्ते पर चलकर ही हम सनातन धर्म की रक्षा कर सकते हैं। जो लोग शास्त्र की बात नहीं मानते सनातन संस्कृति को बचाने के लिए हमें शस्त्र भी उठाना पड़ेगा। युवा ब्राह्मण चेतना मंच समस्त विप्र बंधुओ से आग्रह करता है कि आप शोभायात्रा में शामिल हो भगवान परशुराम का पूजन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा ब्राह्मण चेतना मंच के श्याम सुंदर मिश्रा विमलेश तिवारी उर्फ बबलू बाबा संजय पाठक अनिल कुमार मिश्रा दीपू जी रंगनाथ तिवारी राजू तिवारी अरुण पुरोहित रंजीत उपाध्याय पवन उपाध्याय शशि प्रकाश मिश्रा उर्फ मनोज बाबा प्रेम पाठक अमित कुमार सैकड़ो कार्यकर्ता प्रत्येक प्रखंड में जाकर विप्र बन्धुओं को निमंत्रण दे रहे हैं।