डीएम ने किया सारण तटबंध का किया निरीक्षण ,सतत निगरानी का दिया आदेश ।

1 year ago 389
ARTICLE AD BOX

पानापुर (सारण) नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से बुधवार को एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने से गंडक नदी का जलस्तर धीरे धीरे बढ़ने लगा है .संभावित बाढ़ की आशंका के मद्देनजर गुरुवार को डीएम अमन समीर पानापुर पहुँचे एवं सारण तटबंध का निरीक्षण किया .डीएम ने सारण तटबंध के किलोमीटर 73 से 76 के बीच कराये गये कटावरोधी कार्यो का भी निरीक्षण किया एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों ,सीओ एवं थानाध्यक्ष को सारण तटबंध की अगले तीन माह तक सतत निगरानी का निदेश दिया।उन्होंने जर्जर तटबंध की मरम्मती की तैयारियों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा एसडीएम डॉ. प्रेरणा सिंह ,डीसीएलआर राममनोहर साहू ,बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ अभिजीत कुमार ,थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम , जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।