आरबीएस वाहन चालक की दबंगई से स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक परेशान, स्वास्थ्य सेवा ठप्प।

1 week ago 68
ARTICLE AD BOX

मशरक सीएचसी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चल रही वाहन चालक की दबंगई से चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं । जिसको लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि चालक के चलते इलाके में बच्चों के स्वास्थ्य जांच में बाधा उत्पन्न हो रहीं। वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं होने से टीम को क्षेत्र में जानें में बड़ी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने जिला को सूचना देकर उक्त वाहन और चालक जय राम तिवारी को हटाने की मांग की। आपकों बता दें कि प्रखंड स्तरीय क्षेत्र के इलाके में चल रहे आंगनवाड़ी और विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दो वाहन चलते हैं जिससे टीम इलाके में पहुंच स्वास्थ्य जांच करती है । लेकिन वाहन उपलब्ध कराने वाली एजेंसी के लापरवाही के चलते सेवा ठप्प पड़ी हुई है। वहीं इस पर रोक लगानें में जिम्मेदार लापरवाह हैं।