ARTICLE AD BOX
जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर द्वारा आज दिनांक 25.09.2025 को अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, छपरा - 1, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, एकमा/मांझी के साथ सदर अनुमंडल अंतर्गत एकमा से मांझी तक माने - माफी पथ निर्माण का कार्य नहीं होने को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विचार विमर्श कर जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि माने से माफी तक 21 फीट की चौड़ाई में नए पथ के निर्माण हेतु उक्त पथ अंतर्गत सरकारी भूमि को छोड़कर सभी रैयती भूमि के अधिग्रहण हेतु रैयतवार खाता, खेसरा सहित भूमि की विवरणी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि भू-अर्जन की कार्रवाई प्रारंभ किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त पथ के अलाइनमेंट अंतर्गत आनेवाले सभी रैयतों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने माने - माफी पथ के निर्माण के अतिरिक्त तात्कालिक व्यवस्था के तहत बेलदारी मोड़ से बेलदारी ग्राम जाने वाले पथ पर लगभग 500 मीटर की दूरी पर कंपनी के मकान से लेकर प्राथमिक विद्यालय मांझी होते हुए माफी ग्राम तक 25 फीट की चौड़ाई लेते हुए लगभग 10 फीट चौड़ाई का एक अतिरिक्त ईंट सोलिंग पथ का निर्माण जिला परिषद या पंचायत समिति या मनरेगा से कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांझी को निदेश दिया। साथ ही उप विकास आयुक्त को संदर्भित पथ निर्माण कार्य का पूर्ण पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया ताकि स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा हेतु संपर्क पथ का निर्माण कार्य संपन्न हो सके।