सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण से मिला

3 weeks ago 222
ARTICLE AD BOX

प्रधान सचिव सुरेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष अरविंद यादव,वरीय उपाध्यक्ष शोभनाथ शोभास्कर मीडिया प्रभारी उमेश यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण निशांत किरण से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराए ।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने संबंधित किरानी को बुलाकर ईपीएफ, डी ए,MACP एरियर,hrms ऑनबोर्डिंग,एलपीसी इन आउट,छूटे वेतन आदि करने का आदेश दिये ।राघवेंद्र शर्मा केस और काउंसलिंग कराए शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति के संबंध में बताए की अगले सप्ताह सूची जारी की जाएगी । डी ए और HRA का एरियर का भुगतान जल्द होगा । नगर आवास भाता पथ निर्माण विभाग से दूरी प्रमाण पत्र आने के बाद जारी होगा ।जिला शिक्षा अधिकारी सारण ने आस्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द होगा ।वेतन भुगतान समय से पूरा होगा।वेतन विसंगति की समस्या जल्द दूर होगी ।