सात निश्चय योजना के अंतर्गत SSP सारण ने नागरिकों को पुलिस से सीधे जोड़ने की अभिनव पहल।

2 days ago 29
ARTICLE AD BOX

बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के अंतर्गत आम नागरिकों के जीवन को अधिक सुगम, एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यह योजना बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सारण पुलिस द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना का कार्यान्वयन सारण पुलिस के वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व एवं निर्देशन में किया जा रहा है।

इस पहल के तहत, सारण जिला अंतर्गत सभी थानों की पुलिस गाड़ियों पर संबंधित थाना की ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर अंकित किए जा रहे हैं, ताकि आम नागरिक पुलिस से सीधे संपर्क कर सकें। यह व्यवस्था नागरिकों की उस शिकायत के समाधान हेतु की गई है, जिसमें यह बताया जाता रहा है कि वे सीधे पुलिस तक अपनी बात नहीं पहुँचा पाते हैं।

अब जिले में गश्ती के दौरान चलने वाली पुलिस गाड़ियों पर उपलब्ध ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से कोई भी नागरिक बिना किसी झिझक अपनी शिकायत, सूचना अथवा सुझाव सीधे पुलिस को दे सकता है।

- सारण पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे इस सुविधा का जिम्मेदाराना उपयोग करें और किसी भी आवश्यक सूचना/शिकायत के लिए पुलिस से सीधे संपर्क कर सहयोग करें।